कमरे में प्रेमी संगी महिला इंस्पेक्टर थी इस हाल में…परिजनों ने जमकर पीटा, कपड़े फाड़े
लव इंडिया, आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला इंस्पेक्टर सरकारी क्वार्टर के कमरे में थानेदार के साथ पकड़ी गई है। महिला इंस्पेक्टर थानेदार के साथ कमरे में मौजूद थी, तभी थानेदार की पत्नी अपने बेटे और परिजनों के साथ वहां पहुंच गई और दोनों को रंगेहाथ धर दबोचा। इसके बाद जो ड्रामा हुआ उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
आगरा में एक महिला इंस्पेक्टर के कमरे में उसके प्रेमी इंस्पेक्टर को परिजनों ने रंगेहाथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। इसके बाद इंस्पेक्टर के परिजनों ने न केवल उनको जमकर पीटा बल्कि कपड़े तक फाड़ डाले। सरकारी आवास में ही ये हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (देखें वीडियो, वीडियो में कुछ दृश्य और शब्द आपत्तिजनक लग सकते हैं, कृपया हेडफोन का प्रयोग करें)
वीडियो में दिख रहा है कि लोअर पहनी इंस्पेक्टर शैली राणा को बाहर खींच लेती हैं…
महिला इंस्पेक्टर रकाबगंज थाने में तैनात है जो एक इंस्पेक्टर के साथ पकड़ी गई। इंस्पेक्टर इस समय मुजफ्फरनगर में तैनात हैं। बताते हैं कि महिला इंस्पेक्टर शैली राणा का आवास थाना परिसर में ही है। इसमें वह अकेली रहती हैं। शनिवार शाम करीब चार बजे दो महिलाएं और कुछ पुरुष अचानक थाना परिसर में आ धमके और उनके आवास की तरफ चले गए। वीडियो में दिख रहा है कि ये युवक और महिलाएं इंस्पेक्टर के आवास का गेट खोलती हैं और लोअर पहनी इंस्पेक्टर शैली राणा को बाहर खींच लेती हैं। साथ में आये युवक कमरे में मिले मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर पवन नागर को खींचकर पीटने लगते हैं। मारपीट में इंस्पेक्टर के कपड़े तक फट जाते हैं। एक युवक तो उन्हें मारने को ईंट तक उठा लेता है। वीडियो में दिख रहे पुलिस वाले भी मोबाइल से वीडियो बनाते दिख रहे हैं जबकि बचाने का प्रयास कोई नहीं कर रहा है। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
तबादला रुकवाने की कहकर गए थे इंस्पेक्टर
आगरा। इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी गीता नागर के अनुसार उनके पति पवन नागर का तबादला विजिलेंस में हो गया है। एक महीने से वह मेडिकल अवकाश पर हैं। घर से वह यह कहकर गए थे कि तबादला रुकवाने के काम से जा रहे हैं लेकिन कई दिनों से घर नहीं आए। उन्हें अपने पति पर शक था, जिसके कारण वह आज यहां पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि उनके पति की नोएडा में तैनाती थी। इंस्पेक्टर शैली राणा भी वहां तैनात थी। वहीं दोनों की मुलाकात और दोस्ती हुई थी।