64 वें श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम को विशाल और भव्य बनाने के लिए सौंपी जिम्मेदारियां

India International Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, सम्भल। श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) के तत्वावधान में प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर, कोट पूर्वी में 09 व 10 अगस्त को 64 वें श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देकर कल्कि सैनिकों को कार्यक्रम विशाल एवं सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई । सर्वप्रथम 11बार श्री कल्कि महामंत्र जय कल्कि जय जगत्पतेपद्मापति जय रमापते… का उच्चारण किया गया।

तदोपरांत श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) द्वारा श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम भव्य और विशाल रूप से मनाने के लिए आज समस्त कल्कि सैनिकों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।


साथ ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री राज्यपाल, मंत्रियों एवं समस्त राज्यों के मुख्यमंत्री मंत्रियों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। कार्यक्रम में स्थानीय और देश के विभिन्न राज्यों से कल्कि भक्त आएंगे, इसलिए व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी ना रह जाए इस बात का पूर्ण ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा प्रत्येक वर्ष होने वाले इस कार्यक्रम में समाज के नागरिक एवं कल की भक्त तन- मन- धन से अपना सहयोग प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । इन सभी के सहयोग से कार्यक्रम विशाल रूप से मनाया जाता है।

संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशांक शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) द्वारा दो दिवसीय श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने के लिए कल्कि सैनिकों को श्री कल्कि भगवान जी की भव्य गारुड़ी रथ यात्रा, भव्य श्रृंगार ,भजन संकीर्तन एवं भजन संध्या, महायज्ञ, मंदिर की साज-सज्जा, भंडारे की व्यवस्था, जूता- घर की व्यवस्था, जलपान की व्यवस्था, अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था आदि की जिम्मेदारियां सौपी गई। साथ ही सभी कल्कि सैनिकों ने श्री कल्कि जी के जयघोष के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन पूर्ण मनोयोग से करने का संकल्प लिया।

संगठन के जिलाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने दो दिवसीय कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया प्रथम दिन 09 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे भगवान श्री कल्कि जी का भव्य श्रृंगार, महापुकार, सुंदरकांड एवं कल्कि चालीसा ,भजन कीर्तन तदुपरांत सांय 4:00 बजे से भव्य गारुड़ी रथ यात्रा एवं श्री कल्कि जी की दिव्य ज्योति अलौकिक दर्शन भव्य रथ यात्रा नगर पथ भ्रमण करेगीद्वितीय दिन 10 अगस्त को भगवान श्री कल्कि जी के प्रातः 7:00 दिव्य दर्शन, महायज्ञ, विशाल भंडारा, भव्य भजन संध्या, दीप प्रज्ज्वलन उत्सव, मनोहर झांकियां एवं तदुपरांत रात्रि 12:00 बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में स्थानीय कल्कि भक्तों के अतिरिक्त देश के विभिन्न भागों से भी कल्कि भक्त पधारेंगे ।

महिला मंडल की अध्यक्षा सुषमा गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम को सफल व भव्य बनाने के लिए समाज ने तन- मन- धन से सहयोग दिया है और इस वर्ष भी महिला शक्ति की संगठन संख्या भी अधिक रहने की संभावना है। पुरुष कल की सैनिकों की भांति महिला कल्कि सैनिक भी प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम की सफलता के लिए अपना सहयोग देती हैं। कार्यक्रम में भारत के प्रत्येक कोने से कल्कि भक्तों का आगमन संभल की इस पावन धरा पर होगा। इसके लिए तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। ऐसा संकल्प हम सभी ने श्री कल्कि भगवान जी के आशीर्वाद से लिया है।

अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान अक्षय शर्मा, आकाश चौहान, नवीन सक्सेना, शशांक शर्मा, सुभाष खन्ना, कृष्ण प्रसाद मिश्र, ऋषभ श्रीवास्तव, गगन वाष्णॆॅय, आचार्य पंडित शोभित शास्त्री, आचार्य वैभव शुक्ला, नीलम वार्ष्णेय ,सुषमा गुप्ता, नमन शर्मा , उज्ज्वल सक्सेना,अनुराग रस्तोगी, रानू गुप्ता, संजू कश्यप,विकास कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा व संचालन कुलदीप कुमार गुप्ता ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *