उत्तराखंड के बाजपुर दोराहा के गांव महेशपुरा निवासी सुरेश गुप्ता की पुत्री मुस्कान बिटिया ने राधा कृष्ण सरस्वती शिक्षा मंदिर बाजपुर से इंटरमीडिएट की शिक्षा ग्रहण करने के बाद अपनी ऊंचाइयों को शिखर तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल के लिए सूरजभान अग्रवाल किच्छा कॉलेज से बीएससी की शिक्षा ग्रहण की उसके बाद दिल्ली देहरादून हल्द्वानी में सारे एग्जाम की तैयारी की जिसमें आर आर बी एनटीपीसी 2019 मैं ट्रेन मैनेजर तथा एसएससी सी एच एसएल 20-20 पोस्टल असिस्टेंट का एग्जाम क्लियर हो गया जिस की कोचिंग दिल्ली में की थी लेकिन दोनों मैं से मुस्कान बिटिया ने एसएससी सीजीएल 20-20 का अकाउंट इन डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन मैं चयन हुआ।

मुस्कान ने बताया मैं अपनी इस सफलता का श्रेय गुरुजनों और मम्मी पापा को देना चाहती हूं इन लोगों के आशीर्वाद से मैं इस मुकाम तक पहुंची और आगे भी ऊंचे शिखर पर मेरी पहुंचने की प्रेरणा हैं। मुस्कान ने इस मुकाम पर पहुंचकर अपने विद्यालय ही नहीं गांव का भी नाम रोशन कर दिया आगे मुस्कान ने कहा मैं आगे भी अपनी मेहनत और लगन पर भरोसा करके आगे भी एग्जाम देती रहूंगी ताकि सफलता मिलने पर ऊंचे शिखर पर पहुंच सकूं और एक बार फिर गांव और अपने परिजनों का नाम रोशन कर सकूं।