RSS कार्यकर्ता से मारपीट पड़ी भारी, दो दारोगा और छह सिपाहियों पर मुकदमा

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी युवा-राजनीति

लव इंडिया, बरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मथुरा महानगर प्रचारक हरेंद्र कुमार के साथ गुरुवार को मारपीट के मामले में देर रात दो दारोगा और छह सिपाहियों के खिलाफ डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में मुदकमा दर्ज किया गया है।

ख़ास बात ये है कि जिस थाने (सुभाषनगर थाना) में आरोपी पुलिसकर्मी तैनात हैं, उसी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। इस मामले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने गुरुवार को ही आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया था। इस मामले में बरेली पुलिस का कहना है कि सन्दर्भित प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सुभाषनगर, बरेली पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। विवेचना प्रचलित है.

बता दें कि बदायूं के रहने वाले संघ के मथुरा महानगर प्रचारक हरेंद्र कुमार गुरुवार की शाम करगैना पुलिस चौकी के पास से बाइक से गुजर रहे थे। इसी दौरान करगैना चौकी पर तैनात दारोगा अंकित कुमार ने हॉर्न देकर साइड मांगी थी। लेकिन, रोड खराब होने की वजह से हरेंद्र अपनी बाइक साइड नहीं कर पाए। जिसके बाद दारोगा ने उन्हें रोक लिया था।

दारोगा बाइक का चालान करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर दारोगा ने हरेंद्र की पिटाई कर दी। उन्होंने अपना परिचय भी दारोगा को दिया। बताया कि मां का इलाज कराने बरेली आए हैं लेकिन इसके बाद भी दारोगा के तेवर में कोई कमी नहीं आई। घटना का पता चलते ही संघ के तमाम कार्यकर्ता, पदाधिकारी और भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए थे।

इसकी जानकारी होने पर सीओ किला आशीष प्रताप सिंह और इंस्पेक्टर सुभाषनगर सुनील अहलावत भी फोर्स के साथ पहुंच गए थे। भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। बता दें कि इस बीच आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप और बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा भी वहां पहुंचे थे। गुस्साए कार्यकर्ता पुलिस चौकी के सामने बदायूं हाईवे पर बैठकर जाम कर दिया था। इससे दोनों तरफ जाम लग गया था।

इस बीच एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया था। इतने पर भी कार्यकर्ता और भाजपा नेता नहीं माने थे। वह लगातार आरोपी पुलिसकर्मियों पर मुकदमे की जिद पर अड़े हुए थे। इस मामले में देर रात सर्किट हाउस में बैठक हुई। जिसके बाद दारोगा अंकित कुमार और सुनील भारद्वाज समेत छह सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *