मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस मंत्री को दिया कौन-सा विभाग, देखिए पूरी रिपोर्ट

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

लखनऊ। प्रचंड बहुमत से उत्तर प्रदेश में वापस लौटी योगी सरकार में मंत्रिमंडल की शपथ के बाद सोमवार शाम को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग सहित 34 विभाग अपने पास रखे हैं। जबकि डिप्टी सीएम बनाए गए केशव प्रसाद मौर्य को ग्रामीण विकास मंत्रालय, बृजेश पाठक को स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है।

योगी–2: विभाग वितरण: देखिए किसे क्या मिला

केशव प्रसाद मौर्य- ग्राम विकास एवं समग्र विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण के मंत्री बने

बृजेश पाठक- चिकित्सा शिक्षा व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री बने

सुरेश खन्ना वित्त एवं संसदीय मंत्री

सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री

स्वतंत्र सिंह जल शक्ति mantri

बेबी रानी मौर्य महिला कल्याण बाल पुष्टाहार मंत्री

लक्ष्मी नारायण चौधरी गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री

जयवीर सिंह पर्यटन मंत्री

धर्मपाल पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री

नंद गोपाल नंदी औद्योगिक विकास व निर्यात

भूपेंद्र चौधरी पंचायती राज मंत्री

अनिल राजभर श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री

जितिन प्रसाद पीडब्ल्यूडी मंत्री बने

एके शर्मा नगर विकास व शहरी समग्र विकास मंत्री बने

योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री

आशीष पटेल प्राविधिक शिक्षा मंत्री

संजय निषाद मत्स्य मंत्री बने

असीम अरुण- अनुसूचित जाति व समाज कल्याण के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

धर्मवीर प्रजापति कारागार एवं होमगार्ड मंत्री

संदीप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री

गुलाब देवी माध्यमिक शिक्षा मंत्री

दयाशंकर मिश्र दयालु आयुष एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *