Teacher’s Day: प्रकृति माँ के साथ ही शिक्षक भी

India International Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया मुरादाबाद। 5 सितम्बर 2024 को प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट रजि. एवं माल्यार्थ फाउंडेशन मुरादाबाद इकाई के संयुक्त तत्वाधान में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर आशियाना फेस 1 बी-ब्लॉक में स्थित ग्रीन बेल्ट में दिव्य पौधे बिल्व एवं पाखड़ का रोपण एवं हरथला में स्थित मुंशी मुरलीधर जूनियर हाईस्कूल में वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने वेस्ट मैटीरियल का इस्तेमाल करते हुए सुंदर सुंदर सजावट का सामान बनाया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले शिक्षकों को प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा सम्मानित भी किया गया।


इस अवसर पर प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने कहा कि प्रकृति हमारी सबसे अच्छी शिक्षिका भी है जो जीवन के हर पल हमें कुछ ना कुछ सिखाती रहती है। प्रकृति के बिना हमारे स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।
माल्यार्थ फाउंडेशन के जिला संयोजक शुभांकर सिंह ने कहा कि शिक्षक का कार्य सही मार्गदर्शन करके उसे जीवन व्यतीत करने के लिए हमेशा अग्रसर रहने हेतु प्रेरित करना है जिस कार्य को प्रकृति हमेशा बिना रुके तत्परता के साथ करती रहती है। अत: हमें पेड़ पौधे का पालन पोषण करना चाहिए।


प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप ने पौधरोपण करते हुए कहा कि प्रकृति के बीच में ही हम सब का जन्म होता है। वह हमारा पोषण करती है और अंत में हमें अपने गोद में समेट लेती है। इसी तरह प्रकृति ही हमारी सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है जो हमें जीवन जीने के लिए बहुत कुछ सबक सिखाती है। प्रकृति का हरित कवच बढ़ाने के लिए हम सभी को सहयोगी बनना चाहिए और हरे पेड़ पौधे लगाकर हम अच्छे से धरा को हरा भरा और प्रकृति का हरित कवच बढ़ा सकते हैं। वरिष्ठ समाजसेवी देवेन्द्र सिंह जटराना ने कहा कि प्रकृति माँ के रूप में हमारी सर्वोत्तम गुरु भी है। हम सभी उसकी गोद में हम सुरक्षित हैं इसी में हम पोषण पाते है। स्थानीय निवासी विवेक शर्मा ने कहा कि प्रकृति हमें जीवन जीने का मार्ग दिखाती है। हमारा मार्गदर्शन करती है। प्रकृति की विविधता और संतुलन हमें जीवन जीने का सबक सिखाते हैं।


पौधारोपण के अवसर पर प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल, कोषाध्यक्ष मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप, शुभांकर सिंह, देवेंद्र सिंह जटराना, सुभाष विश्नोई, तुलाराम सिंह, पृथ्वी राज सिंह, मुंशी मुरलीधर जोनियर हाईस्कूल के प्रबंधक राजपाल सिंह विश्नोई, प्रधानाचार्या मीता गुप्ता, भूरी सैनी, राजू सिंह, हरवेन्द्र सिंह, गुड्डू सिंह, सहदेव सिंह, अरुण कुमार,उमाशंकर सैनी,रॉनित कुमार,राहुल गौतम एवं यशोदा दिवाकर,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *