UP: एक मई से स्नातक में वेब रजिस्ट्रेशन प्रस्तावित

Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब


माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण विद्यार्थी बीए, बीएससी, बीकाम व अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर उत्साहित हैं। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (RMPSU) ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष एक मई से वेब रजिस्ट्रेशन शुरू किए थे। इस बार समय से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर शैक्षिक सत्र शुरू करने की योजना है। कैंपस के लिए इस बार भी स्नातक में प्रवेश नहीं लिए जाएंगे।

अलीगढ़ जिले में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 51 हजार 776 पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 47 हजार 323 परीक्षा में सम्मिलित हुए। 37 हजार 914 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। इस बार इंटर के परीक्षा परिणाम में पिछले साल के सापेक्ष लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि भी हुई है। पिछले वर्ष के मुकाबले चार हजार अधिक विद्यार्थी इस बार उत्तीर्ण हुए हैं। जिले में तीन वित्त पोषित महाविद्यालय-डीएस डिग्री कालेज, टीआर गर्ल्स कालेज और एसवी डिग्री कालेज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *