पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव के साढ़ू व चार अन्य के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

इटावा/औरैया। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्‍ता पर हत्‍या का मामला दर्ज किया गया है। प्रमोद गुप्‍ता के अलावा 4 अन्‍य के खिलाफ भी मर्डर के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर वनखंडेश्वर मंदिर के पीछे 28 वर्षीय अनुज का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला था। इसी मामले में सपा संरक्षक मुलायम सिंह के साढ़ू प्रमोद गुप्ता समेत 5 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

औरैया के अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की बहन की तहरीर के आधार पर पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता समेत पहले तहरीर देने वाली युवती, उनकी बहन और मां एवं भाई पर हत्या, साक्ष्य छिपाने, साजिश रचने समेत अन्‍य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं मिली है। इस समय वह बलिया चुनाव में व्यस्त हैं।
मामले में नामजद युवती ने युवक पर बहन से दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाते हुए 3 दिन पहले शिकायत की थी। आरोपित युवक की मौत के बाद घरवालों ने अब युवती और उनके परिवार पर हत्या और इसमें पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता के संलिप्‍त होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की है। प्रमोद गुप्ता चुनाव के दौरान ही सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *