आर्थिक तंगी से जूझ रहे डॉक्टर दम्पत्ति ने की आत्महत्या

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया, काशीपुर (उत्तराखंड)। आर्थिक तंगी के चलते चिकित्सक व पत्नी ने इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना स्थल से सुसाइड नोट मिला है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही थाना आईटीआई प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने मौका मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया।

Due to financial constraints, the doctor and his wife committed suicide by injecting. Police has sent the dead body for postmortem. A suicide note has been found from the spot. Relatives are in bad condition by crying. As soon as the information was received, ITI in-charge Ashutosh Kumar Singh along with the police team reached the spot where he inspected the spot. Superintendent of Police Abhay Singh, Police Officer Vandana Verma reached the spot and inspected the incident.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि सैनिक कालोनी निवासी डॉ. इंद्रेश शर्मा गिरीताल रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में सर्विस करते थे तथा उनकी पत्नी वर्षा शर्मा को कैंसर की बीमारी थी। कैंसर की बीमारी का इलाज करते करते डॉक्टर इंद्रेश शर्मा ने भी अपनी पत्नी को कई बार ब्लड डोनेट किया था, जिसके चलते वह भी बीमारी का शिकार हो गए थे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने डॉक्टर इंद्रेश द्वारा छोड़ा गया सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी मृत्यु के संबंध में किसी को परेशान न किया जाए वह अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहे हैं।

During this, Chairman Superintendent of Police Abhay Singh told that Dr. Indresh Sharma, a resident of Sainik Colony, used to serve in a private hospital located on Girital Road and his wife Varsha Sharma was suffering from cancer. While treating cancer, Dr. Indresh Sharma had also donated blood to his wife several times, due to which he also became a victim of the disease. He told that the police have recovered the suicide note left by Dr. Indresh from the spot in which he has written that no one should be disturbed regarding his death, he is committing suicide on his own will.

उन्होंने बताया कि मृतक के कमरे से नशीले इंजेक्शन पाए गए हैं जिससे प्रथम दृष्टि ता नशीले इंजेक्शन के सेवन से मृत्यु होना प्रतीत होता है, उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता लग सकेगा। डॉ इंद्रेश शर्मा की एक बेटी जिसका नाम दिव्यांशी 21 वर्ष है तथा एक बेटा ईशान है जिसकी उम्र लगभग 12 वर्ष है। बेटी दिव्यांशी की डॉक्टर इंद्रेश शर्मा के द्वारा जनवरी 2023 में जसपुर से विवाह कर दिया गया है।

He told that drug injections have been found from the room of the deceased, which prima facie appears to be death due to consumption of drug injection, he said that the dead bodies of both have been taken into custody and sent for postmortem. The truth will be known only after the post mortem report comes. Dr. Indresh Sharma has a daughter named Divyanshi who is 21 years old and a son Ishaan who is about 12 years old. Daughter Divyanshi has been married to Jaspur in January 2023 by Dr. Indresh Sharma.

जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि डॉक्टर इंद्रेश शर्मा आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे जिसके चलते उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई भी हाई स्कूल में ही बंद कर दी थी और बेटे ईशान की पढ़ाई भी उन्होंने बंद करा दी थी। बेटा ईशान उनसे स्कूल में एडमिशन के लिए कहता था तो वह बच्चे को आश्वासन दे दिया करते थे कि अगली बार तुम्हारा एडमिशन स्कूल में जरूर कराएं दिया जाएगा।

Information has also been received that Dr. Indresh Sharma was struggling with financial crisis, due to which he had stopped his daughter’s education in high school itself and he had also stopped son Ishaan’s education. Son Ishaan used to ask him for admission in the school, then he used to assure the child that next time your admission will be done in the school.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *