मेयर चुनाव को दाखिल याचिका में अग्रिम सुनवाई 6 जुलाई को होगी

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद नगर निकाय चुनाव की पूरी प्रक्रिया में पक्षपात एवं मतगणना में पूर्णतया सत्ता के दवाब मे हुई धांधली के विरोध मे 19 मई को कांग्रेस मेयर प्रत्याशी हाजी रिज़वान कुरैशी ने जिला जज मुरादाबाद की अदालत में चुनाव याचिका दाखिल की थी जिसमें मुरादाबाद मेयर की शपथ ग्रहण एवं कार्यकाल पर रोक लगाने के साथ ही मतगरणा दोबारा कराने की मांग की थी। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए पक्षकार बनाये गए सभी मेयर उम्मीदवारों को पार्टी बनाते हुए सम्मन जारी करते हुए 26 मई तय की थी।

आज जिला जज एवं सत्र न्यायलय में इत्तेहादुल मुसलेमिन पार्टी के मेयर उम्मीदवार मुस्तज़ाब के अदालती सम्मन तामिल ना करने के कारण अंतिम अवसर देते हुए चुनावी याचिका में अग्रिम तारीख 6 जुलाई तय की है। हाजी रिज़वान कुरैशी ने सभी विपक्षी दलों के मेयर उम्मीदवारों से अदालत में दाखिल चुनावी याचिका में सहयोग का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *