दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में तीन दिनों तक भारी बारिश ओले भी गिरेंगे

Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

उत्तर भारत समेत देश के विभिन्न इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। कई जगह बारिश का दौर शुरू हो गया है तो कुछ जगह आने वाले कुछ घंटों के बाद मौसम का मिजाज बदल जाएगा।वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 26 मई तक झमाझम बारिश होगी। 24 और 25 मई को कई इलाकों में काफी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

There is going to be relief from the scorching heat in various parts of the country including North India. The rains have started in many places, while in some places the weather pattern will change after a few hours. Due to the Western Disturbance, the states of North West India will receive light rains till May 26. On May 24 and 25, a warning of very heavy rain has been issued in many areas.

इसके अलावा, उत्तर पूर्वी भारत में भी 26 मई तक भारी बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट है।उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो 24 मई से 26 मई के बीच विभिन्न राज्यों में जमकर बारिश होगी। इस दौरान ओले भी पड़ सकते हैं।

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तेज हवाएं, आंधी-तूफान, बिजली कड़कने की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में 24 व 25 मई को तेज बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, नॉर्थईस्ट राजस्थान में 24 मई को भारी बरसात होगी।

आईएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा, ”पूरे भारत में आज लू (हीटवेव) का प्रकोप समाप्त हो गया है। आज से तापमान में कमी आएगी और बादल छाए रहेंगे। हमने राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में ओलावृष्टि, आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 2-3 दिनों तक पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी भारत में भी तूफान के आसार हैं।

IMD scientist RK Jenamani said, “The whole of India heat wave has ended today. From today the temperature will decrease and it will be cloudy. We have issued an orange alert for hailstorm, thunderstorm and rain in Rajasthan, Punjab, Delhi, Uttar Pradesh, Haryana and Chandigarh. There is a possibility of heavy rains in the hilly areas for the next 2-3 days. There are chances of storm in East India as well.

वहीं, 25 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में मध्यम से भारी बारिश की 25 मई को संभावना है। वहीं, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 24 व 25 मई को ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

हिमाचल प्रदेश में 24 मई को ओले गिरेंगे। उत्तर पश्चिम भारत में 24 और 25 मई को तेज हवाएं चलने वाली हैं। नॉर्थईस्ट इंडिया की बात करें तो असम, मेघालय में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है। वहीं, मिजोरम, त्रिपुरा में 24 से 26 मई के बीच भारी बारिश होगी। पूर्वी भारत की बात करें तो सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले तीन दिनों तक बारिश होगी। बिहार में 24 व 25 मई को भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा, झारखंड में 24-25 मई, सिक्किम में 24 मई को ओले गिरेंगे। दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो केरल और माहे में दो दिनों तक बारिश होगी। केरल में 24 मई को भारी बरसात का अलर्ट है। वहीं, बीते दिन के तापमान की बात करें तो मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, विदर्भ आदि में अधिकतम तापमान 42-45 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। जबकि बाकी जगह अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली, नॉर्थईस्ट एमपी और साउथवेस्ट यूपी में कुछ जगह हीटवेव की स्थिति देखी गई।

Apart from this, hailstorm will occur in Jharkhand on May 24-25, Sikkim on May 24. Talking about the states of South India, it will rain for two days in Kerala and Mahe. There is an alert of heavy rain in Kerala on 24 May. On the other hand, talking about the temperature of the previous day, the maximum temperature was recorded between 42-45 degrees in Madhya Pradesh, Rajasthan, Haryana, Uttar Pradesh, Vidarbha etc. While the rest of the place the maximum temperature was around 40 degree Celsius. Heatwave conditions were observed at some places in Delhi, Northeast MP and Southwest UP.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *