16 अप्रैल को विक्रम पैलेस में होगा 16 घंटे का कवि सम्मेलन

India Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया संभल।नगर के विक्रम पैलेस में 16 अप्रैल को निरंतर 16 घंटे चलने वाले विशालतम एवं भव्य कवि सम्मेलन हेतु मंच के सभी सदस्यों को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सौंप कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।

दुर्गा कॉलोनी के ज्ञानदीप मंदिर में आयोजित हिंदू जागृति मंच की बैठक में नीलम गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, बंगाल आदि अनेक प्रांतों से 80 से अधिक कवि और कवयित्री 16 अप्रैल को विक्रम पैलेस में निरंतर 16 घंटे तक काव्य पाठ करेंगे। ऐसा विशालतम और भव्य आयोजन काव्य कुंभ के नाम से संभल क्षेत्र में प्रथम बार आयोजित हो रहा है।

हिंदू जागृति महिला मंच की जिला अध्यक्ष मीनू रस्तोगी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता को देखते हुए कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रशासन से लिखित अनुमति ली गई है। ताकि सभी प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और दूरदराज से आने वाले मेहमानों को कोई असुविधा या संकट ना उत्पन्न हो सके। डॉ हिमांशु पूनिया ने सभी सामाजिक शैक्षिक एवं सांस्कृतिक संगठनों, समाजसेवियों एवं काव्य प्रेमियों को आमंत्रित करने पर जोर दिया। हिंदू जागृति मंच, महिला मंच एवं युवा मंच के सभी सदस्यों के बीच मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित बनाने के लिए निम्न वत व्यवस्थाएं सौंपकर पूर्ण जिम्मेदारी निर्वहन करने का आह्वान किया।

संचालन =अतुल कुमार शर्मा, उज्जवल वशिष्ठ, विकास कुमार वर्मा, सुबोध कुमार गुप्ताआमंत्रण पत्र वितरण =ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, श्रीमती मीनू रस्तोगी, श्रीमती सरिता गुप्ता, श्रीमती शालिनी रस्तोगी,जलपान= सुभाष चंद्र शर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, कमल कांत तिवारी, मुकेश सिंघलभोजन =वैभव गुप्ता, कपिल सिंघल, अमन सिंह, विष्णु कुमार, अंकुर रस्तोगी, राजेंद्र गुर्जरमंच एवं हॉल =पंकज सांख्यधर, गंगा रानी रस्तोगी, रूपाली गुप्ता, शीतल गुप्तासज्जा= अरुण कुमार अग्रवाल, सुभाष चंद्र मोंगिया, श्याम शरण शर्मा, आशा गुप्तास्वागत अध्यक्ष= भरत मिश्रा, नवनीत कुमार, बबीता भारद्वाज, सुनीता यादव, गुंजा गुप्तासम्मान अभिनंदन= सीमा आर्य, पूनम शुक्ला, अल्पना आर्य, प्रीति शर्मा, रजनी गुप्ताबैठक में सामूहिक रूप से सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को दिव्य भव्य बनाने में तन मन धन समय हर प्रकार की ऊर्जा लगाने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता अमित कुमार शुक्ला ने की तथा संचालन शलभ रस्तोगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *