उत्तर प्रदेश प्रेस मान्यता समिति के सदस्य बने अशोक कुमार नवरत्न
लव इंडिया, अलीगढ़। उत्तर प्रदेश प्रेस मान्यता समिति में अशोक कुमार नवरत्न को सदस्य बनाया गया है। प्रेस मान्यता समिति में उनके मनोनयन पर श्री नवरत्न के शुभचिंतकों व अलीगढ़ के पत्रकारों ने खुशी जाहिर की है। श्री नवरत्न इससे पूर्व भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं।
इस अवसर पर अशोक कुमार नवरत्न ने कहा कि मैं हमेशा पत्रकारों के हितों के लिए लड़ाई लड़ता रहा हूँ। अब प्रेस मान्यता समिति में सदस्य बनने से पत्रकारों के हितकार्यों में और तेजी आएगी। पत्रकारों की अनेक समस्याएं हैं जो शासन-प्रशासन के समक्ष और बेहतर तरीके से उठाई जाएंगी।
गौरतलब है कि प्रेस मान्यता समिति सूचना एवं जनसंपर्क द्वारा किए जाने वाले प्रेस मान्यता प्रकरणों पर विचार करती है और प्रेस मान्यता देने के लिए अपनी अनुशंसा करती है। काफी समय से प्रेस मान्यता समिति गठित न होने से पत्रकारों के हित प्रभावित हो रहे थे।