बबराला में युवाओं ने श्रीराम के जयघोष के साथ निकाली श्रीराम पदयात्रा
बबराला में रामनवमी के उपलक्ष्य में युवाओं ने श्रीराम पदयात्रा नारे एवं राम जी के गीत गाते हुए हाथों में बड़े-बड़े रामचंद्र जी का ध्वजा लेकर पूरे जोश से पदयात्रा का आयोजन निकाली। नवनीत गाँधी समाज सेवक ने किया पदयात्रा डिग्री कॉलेज बबराला से होते हुए मेंन मार्केट रामलीला ग्राउंड सराफा बाजार चेयरमैन गली कल्लू नगला लेखपाल कॉलोनी सुंदर नगरी चंदौसी रोड होते हुए डिग्री कॉलेज में जलपान कराके समापन किया।
नगर वासियों ने जगह-जगह श्री राम की शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की नवनीत गाँधी ने श्री राम जी के चरित्र पर प्रकाश डाला इस पदयात्रा में नवनीत गाँधी अभय ठाकुर कार्तिक यादव इशांत गुप्ता प्रसून यादव प्रमुख रूप से रहे।