लव इंडिया, संभल। थाना नखासा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखौरी जलालपुर में प्रति वर्ष की भांति इस बार भी बहुत ही धूमधाम के साथ पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मनाई गई संत रविदास जयंती।
आपको बता दें कि ग्राम लखौरी जलालपुर मे संत शिरोमणि रविदास जयंती का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है एवं हर्षोल्लास के साथ डीजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ पूर्व से ही मनाई जा रही है गांव के ही आयोजकों परमिशन के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्था चाक-चौबंद करते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा सुबह से ही गांव में काफी पुलिस फोर्स पहुंच गया और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में इस बार डीजे के साथ न मना कर केवल ढोल नगाड़ों के साथ साथ गांव में फेरी अंबेडकर धर्मशाला से होते हुए डाकखाना चौराहा होली चौराहा होते हुए अंबेडकर धर्मशाला पर ही कार्यक्रम का समापन किया गयाफेरी निकाली गई।

संत रविदास के अनुयायियों हिंदुत्व एकता का परिचय दिया।संत रविदास जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया तथा मंत्रोच्चारण के साथ माल्यार्पण किया गया संभल पुलिस क्षेत्र अधिकारी जितेंद्र कुमार एवं काफी पुलिस फोर्स मौके पर उपस्थित रही।कार्यक्रम में आयोजक विजय सिंह मदनपाल सिंह मुकेश फौजी समयसिंह मनोहर सिंह जय सिंह समय सिंह अनु कुमार नरेश हरविंदर सिंह भजनपाल सिंह रामकिशोर टिंकू पप्पू नीटू सोनू चुनमुन गुरमीत आंसू निक्की नवीन कुमार निशांत गौरव शालू चंद्रपाल सिंह जन्म सिंहआदि उपस्थित रहे।