Sambhal : चंदौसी में Dm & Sp ने सुनीं समाधान दिवस में शिकायतें और दिए जल्द निस्तारण के निर्देश
संभल (बहजोई)। आज जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में तहसील चंदौसी सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आए लोगों की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिये, भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिये गये।
उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। संपूर्ण समाधान दिवस में 115 प्रार्थना पत्र आए जिसमें 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया एवं शेष शिकायतों का समय अनुसार निस्तारण कराने के शिकायत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरन्नुम रजा,संभागीय वन विभाग अधिकारी अरविंद कुमार, उपजिलाधिकारी चंदौसी रामकेश धामा, क्षेत्राधिकारी चंदौसी,जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, तहसीलदार चंदौसी देवेंदर मणि त्रिपाठी, सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी व राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।