यूपी विधान परिषद शिक्षक और स्नातक की पांच सीटों पर 30 जनवरी 2023 को हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे शुरु हो गई है। यूपी विधान परिषद शिक्षक और स्नातक की पांच सीटों पर 30 जनवरी 2023 को हुए चुनाव की मतगणना शुरु हो गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना चल रही है। यह चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए काफी अहम है। समाजवादी पार्टी को विधान परिषद में विपक्ष की कुर्सी बचाने के लिए उसे कम से कम एक सीट जीतनी जरूरी है। दरअसल, वर्तमान में सपा के 9 सदस्य हैं। सपा को विपक्ष की कुर्सी पर बचे रहने के लिए 10 सदस्यों की आवश्यकता है। हालांकि चुनाव परिणाम से पहले ही दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
बता दें कि बीते 5 जनवरी से एमएलसी की इन सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हुई थी। इस चुनाव में गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक सीट पर लगभग 36.59 फीसदी वोट पड़े थे। वहीं प्रयागराज-झांसी शिक्षक एमएलसी सीट के लिए 90.53 फीसदी वोट पड़े थे। बता दें कि पांच सीटों में गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर उन्नाव शिक्षक क्षेत्र, कानपुर खंड की स्नातक सीट, झांसी-प्रयागराज क्षेत्र और बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र की सीट हैं। सभी पर भाजपा आगे चर रही है।