वैश्य, क्षत्रिय, ब्राह्मण, शूद्र से पहले हम हिंदू हैं : सुनील कुमार

India Uttar Pradesh युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। प्रेम चुनरिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सामाजिक सद्भाव बैठक का आयोजन किया इसमें हिंदू समाज के सभी वर्गों ने सहभाग किया एवं अपने अपने विचार रखे।इस अवसर पर बिजनौर से पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख सुनील कुमार ने कहा इतिहास साक्षी है कि हम संख्या, सामर्थ्य एवं योग्यता में अधिक होते हुए भी पराधीन हुए। जिसका कारण था हमारा समाज अनेक घटकों से मिलकर बना है, आवश्यकता पड़ने पर हम एक-दूसरे का साथ खड़े नहीं हुए जिसके कारण मुगलों का रक्त-रंजित साम्राज्य हमने झेला अंग्रेजों की यातनायें सहीं। जिसका दंश अभी तक पलायन, धर्मांतरण एवं लव जिहाद के रूप में हमारे सामने है। हिंदू समाज जाति, उपजाति, गोत्र, वंश में बंटा रहा। अगर हम वैश्य हैं तो भी हिंदू पहले हैं, क्षत्रिय हैं तो भी पहले हिंदू हैं, ब्राह्मण हैं तो भी हिंदू पहले हैं, शूद्र हैं तो भी हिंदू पहले हैं।

प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख सुनील कुमार ने कहा कि जब समाज संगठित हुआ तभी राष्ट्र स्वतंत्र हो सका। हमने समाज में हिंदू होने के गौरव को समाप्त कर दिया है “आवश्यकता है कि हमें हिंदू होने पर गर्व हो”। यदि समाज प्रकार बंटा रहेगा तो देश का उत्थान किस प्रकार हो सकता है? समाज सशक्त होगा तो देश भी सशक्त होगा, देश कमजोर होगा तो समाज कभी भी सशक्त नहीं हो सकता है। उन्होंने सभी समाज से आह्वान किया कि अपनी जाति से ऊपर उठकर समाज की गंभीर समस्याओं का चिंतन करते हुए देश के व्यापक हित में सोचते हुए यह तय करें कि हम हिंदू समाज के लिए क्या कर सकते हैं।

इस अवसर पर राजकुमार सिंह, अनुज कुमार त्यागी, राम प्रकाश कश्यप, साकेत त्यागी, दिलीप दिवाकर, सुरेश कुमार, लल्ला बाबू द्रविड़, अनिल कुमार सिक्का, अमित कुमार शर्मा, राजीव कुमार जाटव, प्रमोद गुप्ता, मुन्ना लाल जाटव एडवोकेट, अमित सिंह एडवोकेट, सतीश मदान आदि लोगों ने अपने विचार रखे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक वतन कुमार, विभाग संघचालक ओम प्रकाश शास्त्री, विभाग प्रचार प्रमुख पवन जैन, महानगर संघचालक डॉ विनीत गुप्ता, महानगर कार्यवाह सुरेंद्रपाल सिंह, कमलकांत राय, महेश चंद्र, महेन्द्र सिंह, शरद जैन, संजीव चौधरी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इनके साथ-साथ जैन समाज से अनिल जैन, पंकज जैन, सर्वोदय जैन, वाल्मीकि समाज से लल्ला बाबू द्रविड़, विशाल सरन, आदेश कुमार, राजपूत सभा से राजकुमार सिंह चौहान, पंजाबी समाज से राहुल गगनेजा, अनिल सिक्का, गुर्जर समाज के ओमेंद्र कुमार, कुमार पाल सिंह, भुर्जी समाज से देवेंद्र कुमार चंद्रा, भांतु समाज से अमित कुमार सिंह एडवोकेट, धोबी समाज से ताराचंद, माली समाज से विनोद कुमार पुष्पक, यथार्थ किशोर, ब्राह्मण समाज से महेश चंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा, त्यागी समाज से प्रदीप त्यागी, नाहर सिंह त्यागी, जाट समाज से देवेंद्र सिंह टीकम सिंह सहित प्रमोद पाल, कुंवर पाल प्रजापति, राकेश भटनागर, अतुल कुमार सक्सेना, सत्येंद्र सिंह सैनी, देशराज सैनी, किशन लाल सैनी, किशन लाल जाटव, समर दीप सिंह, अजीत सिंह बिश्नोई आदि हिंदू समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व रहा। कार्यक्रम का संचालन नीरज गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *