GST चोरी में छह करोड़ का माल पकड़ा
जीएसटी विभाग की टीम ने कर चोरी में विभिन्न गाड़ियों में लदा करीब छह करोड़ रुपये का माल पकड़ा विभाग है। ने सप्लायरों से 70 लाख रुपये कर व जुर्माना वसूला है। जबकि पान मसाला से लदी दो गाड़ियों को छुड़ाने के लिएकोई व्यापारी सामने नहीं आया।
जीएसटी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पीएन मिश्रा ने बताया कि नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली से कर चोरी कर या बिना दस्तावेजों के माल जिले से होकर अलीगढ़, कानपुर, मुरादाबाद, संभल व अन्य जिलों में सप्लाई किया जा रहा है। टीम ने बीते एक हफ्ते में जिले से होकर गुजर रहीं करीब छह करोड़ रुपये की लोहा, सरिया, पान मसाला, दूध पाउडर लदी गाड़ियों को पकड़ा है। टीम ने लोहे से लदी पांच गाड़ियों को शनिवार शाम भूड़ चौराहे से पकड़ा। गाड़ियों के चालकों ने दस्तावेज दिखाए लेकिन उसमें पूरे माल पर कर जमा नहीं किया गया था।