Advocate Council Braj : समान नागरिक संहिता लागू करने से पहले सभी पक्षों से बातचीत होनी चाहिए: शकील अशरफी
लव इंडिया, संभल। 27 जुलाई 2024 को अधिवक्ता परिषद ब्रज (Advocate Council Braj) की जिला इकाई संभल द्वारा स्वाध्याय मण्डल का आयोजन जिला उपभोक्ता न्यायालय बहजोई के सभागार में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि एडवोकेट शकील अशरफी ने समान नागरिक संहिता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने से पहले सभी पक्षों से बातचीत होनी चाहिए। समानता का कानून देश के ही भलाई के लिए हो सबको सुविधा हो… मुस्लिम कानून के संबंध मे उन्होने विस्तार से जानकारी दी।
जिला अध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने समान नागरिक संहिता को देश की जरूरत बताया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर नरेश चंद्र शुक्ला,सोनू कुमार गुप्ता,नागेंद्र राघव,प्रदीप गुप्ता,बृजेश यादव,लवमोहन वार्ष्णेय,पारस वार्ष्णेय, आदि अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए संचालन सोनू कुमार गुप्ता एडवोकेट ने किया