भाजपा सरकार युवाओं को नौकरियां इसलिए नहीं दे रही, कहीं आरक्षण ना देना पड़ जाए: फिरोज खां
लव इंडिया, सम्भल। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार संविधान मान स्तम्भ दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए फिरोज़ खाँ ने कहा की समाजवादी पार्टी आज संविधान मान स्तम्भ की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मना रही है पीडीए को अधिकार तब ही मिलेगा जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबंद्व है आरक्षण की संकल्पता महात्मा ज्योतिराव फुले जी का उद्देश्य सभी को संख्या के अनुपात में आरक्षण देना था आज के दिन 26 जुलाई सन 1902 को राजश्री छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने संस्थान में आरक्षण का अमल शुरू किया बाबा साहब के आरक्षण को संवैधानिक दर्जा 26 जनवरी 1950 को दिया उनका उद्देश्य हजारों सालों से जिनको संख्या के अनुपात में प्रतिनिधि तक नहीं दिया था उनको आरक्षण देना था अर्थात भोजन समाज को राजनीतिक जमात बनाने हेतु उनमें से ही प्रशासन वर्ग निर्माण करना था इसमें महात्मा ज्योतिबराव फुले जी का अधूरा काम राजश्री छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने करर्वीर अर्थात कोल्हापुर संस्थान में पूरा किया और महात्मा ज्योति राव फुले और राजश्री छत्रपति शाहू जी महाराज का अधूरा काम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने भारतीय संविधान में आरक्षण की व्यवस्था करके पूरा किया।
कहा कि आज भाजपा सरकार निजीकारण करके नौकरियों में आरक्षण का अमल न करके इसे समाप्त कर रही है यह सरकार युवाओं को नौकरीया भी सिर्फ इसलिए नहीं दे रही जिससे कहीं आरक्षण ना देना पड़ जाए और दलित पिछड़े वंचितों को उनका हक न मिल पाए समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है पार्टी का मानना है की जाति के आधार पर जनगणना हो ताकि समानुपातिक आधार पर सबको सम्मान और हक हासिल हो सके डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने सबके विकास के लिए पिछड़ों को विशेष अवसर दिए जाने की मांग उठाई थी संविधान और आरक्षण खत्म करने का खतरा अभी टला नहीं है। जनता के संकलिप प्रयास से संविधान विरोधियों को मात देने का सिलसिला रुकने वाला नहीं है हम सब लामबंद होकर नफरत का खेल खेलने वालों को सफल नहीं होने देंगे श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा समाजवादी लोग पीडीए की लड़ाई अनवरत जारी रखेंगे।
अतः आज समाजवादी पार्टी अपने सभी कार्यालय में संविधान मान स्तंभ की स्थापना कर रही है। इस कार्यक्रम में अकील खाँ जबर सिंह यादव मुन्ना आरिफ खाँ गुलाम मुस्तुफा राजेश यादव शफ़ीक़ गौरव यादव विरेश यादव मोनिस रिहान सलीम अकरम ज़रीफ़ खाँ अजय कुमार सागर अबुज़र संजीव कुमार फैज़ान शाही राहिल हुसैन मुनाज़िर सुब्हान आदि लोग शामिल रहे