अपने धर्म के लिए मर मिटने को तैयार हैं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता

Uncategorized

लव इंडिया, संभल। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के नेतृत्व में गीता जयंती के अवसर पर शौर्य दिवस के रूप में एक भव्य पथ संचलन का शुभारंभ, माधव भवन से किया गया। राम दरबार हनुमान जी और भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पण कर आचार पदीति के साथ ध्वज प्रणाम और प्रार्थना कर शुरुआत की।

माधव पार्क में एकत्र राष्ट्रभक्तों को निर्देशित कर, कार्यक्रम अध्यक्ष महंत कर्णपुरी जी महाराज ने भारतीय इतिहास का वखान किया।वर्तमान समय को नई पीढ़ी में, नया उत्साह भरने का समय बताया । मुख्य वक्ता क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख राजेंद्र कुमार फोगाट ने कहा की बजरंग दल सेवा सुरक्षा संस्कार में अग्रणी है और हमेशा अपने धर्म के लिए मर मिटने को तैयार है।

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने बताया कि पूरे मनोयोग से,हम अपने संगठन एवं अपने समाज को शक्ति प्रदान करने के लिए संघर्षरत रहें। हमारी ध्वज पताका अपने राष्ट्र भारत में ही न फहरे, बल्कि संपूर्ण विश्व में इसका सम्मान हो, ऐसा संकल्प हम सबको लेना चाहिए।विभाग प्रचारक अतुल जी ने कहा कि हमें अपने सुन्दर भविष्य के लिए, युवाओं में एकता का भाव विकसित करना चाहिए,गाय और गायत्री का सम्मान भी घर-घर में हो।

जिला प्रचारक आशुतोष जी ने कहा कि हमें विधर्मियों की कुचालों से सावधान रहने की जरूरत है,बुरी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। यात्रा बजरंगियों के भगवा ध्वज और श्री राम के उदघोष के साथ विभिन्न मार्गो से होती हुई माधव पार्क पौची जगह जगह बजरंगियों पर पूस्प वर्षा हुई विभाग संयोजक हेमंत सारस्वतबजरंग दल के जिला संयोजक नितिन शर्मा ने पथ संचलन को लेकर अपना निर्देश, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दिया एवं मार्ग में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो , प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की।

पथ संचलन में रंजीत कुमार,चंद्रप्रकास हरद्वारी लाल मिश्रा, राजेश गुप्ता, राजेश सिंघल, अजय कुमार शर्मा, शशांक वार्ष्णेय, विष्णु गुप्ता, हरिओम तोमर, रामेश्वर प्रसाद राजीव त्यागी अंकित त्यागी , कमल सैनी, शिवम राष्ट्रवादी, नेहाल बाल्मीकि सचिन शर्मा दयानंद दिनेश कुमार सौरभ गुप्ता गणेश शर्मा अरविंद राजकुमार शर्मा प्रभाकर शुक्ला शोभित बाल्मीकि,, गगन वार्ष्णेय, अतुल कुमार शर्मा,जयप्रकाशगुप्ता संजीव भाई अनन्त कुमार अग्रवाल , शिल्पी गुप्ता सुमन गुप्ता सीमा आर्य अनेक संख्या में बजरंगी ब अन्य लोग उपस्थित रहे ओर संचालन वैभव गुप्ता ओर नितिन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *