इस बैंक के उपभोक्ताओं को अब IFSC CODE भी कराना होगा अपडेट

International


नई दिल्ली। लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है. अगर आप भी लक्ष्मी विलास बैंक के खाताधारक हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस बैंक के ग्राहकों के लिए वित्तीय लेनदेनों में कुछ नियम बदल रहे हैं। बैंक के खाताधारकों को इन नए नियमों को जान लेना जरूरी है, ताकि आगे वित्तीय कामकाजों में परेशानी ना झेलनी पड़े। जैसा कि जानकारी हो नवंबर 2020 में लक्ष्मी विलास बैंक का सिंगापुर के डीबीएस बैंक में विलय हो गया था। विलय के बाद से लक्ष्मी विलास बैंक की ब्रांच अब डीबीएस बैंक ब्रांच के तौर पर काम करती हैं। ऐसे में लक्ष्मी विलास बैंक के पूर्व ग्राहकों को 1 मार्च, 2022 से NEFT/RTGS/IMPS के माध्यम से वित्तीय लेनदेनों के लिए नए IFSC का उपयोग करना होगा। यानि बैंक के खाताधारकों के लिए 28 फरवरी के बाद से पुराना IFSC वित्तीय कामकाजों में अमान्य हो जाएगा।

लक्ष्मी विलास बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन के तहत नए IFSC 25 अक्टूबर 2021 से ही एक्टिव हैं। अभी तक ग्राहकों की सुविधा के लिए नए व पुराने दोनों IFSC को 25 अक्टूबर 2021 से एक्टिव रखा गया था। हालांकि पुराने IFSC कोड केवल 28 फरवरी 2022 तक ही मान्य रहेंगे. 1 मार्च 2022 से केवल नए IFSC के जरिए ही लेन-देन कार्य हो सकेंगे।

नई चेकबुक करवानी होगी इश्यू !
नोटिफिकेशन में ग्राहकों को सूचना दी गई है कि नए MICRकोड वाले नए चेकबुक 1 नवंबर 2021 से उपलब्ध हैं। पुराने MICR कोड के साथ जारी हो चुके चेक केवल 28 फरवरी 2022 तक मान्य होंगे। वहीं आपको तुरंत अपनी पुरानी चेकबुक को बदलवा कर नई चेकबुक लेनी होगी। क्योंकि, यह भी केवल 28 फरवरी तक ही मान्य रहेगी. अगर आप भी इस बैंक के ग्राहक हैं तो तुरंत नए MICR कोड वाले चेकबुक इश्यू करा लें।

अपडेट करवाना होगा रिकॉर्ड !
बैंक ग्राहकों के लिए सूचना है कि वे अपने रिकॉर्ड, रिकरिंग पेमेंट्स और रिसीवेबल्स को नए IFSC कोड के साथ तुरंत अपडेट करा लें। किसी थर्ड पार्टी को जारी किया गया पुराने एमआईसीआर कोड वाला चेक, नए एमआईसीआर कोड वाले चेक से रिप्लेस कर लें। नए चेकबुक के लिए बैंक की ब्रांच विजिट कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग की मदद भी ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक कस्टमर केयर नंबर 18602674567 पर भी कॉल कर सकते हैं। नए IFSC कोड/MICR कोड की पूरी जानकारी के लिए बैंक के ग्राहक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.lvbank.com/view-new-ifsc-details.aspx) पर भी विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *