स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव: गौरव गाथाओं से विद्यार्थियो व शिक्षकों को अवगत कराया

India Uttar Pradesh शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश माध्यमिक संवर्ग द्वारा श्री साईं विद्या कन्या इंटर कालेज मानसरोवर में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस अमृत महोत्सव समारोह में मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह, जिला संरक्षक, डॉ ब्रज पाल सिंह यादव, प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता चतुर्वेदी, प्रबंधक राहुल खन्ना द्वारा भारत माता एवम मा सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर स्वतंत्रता के बलिदानी वीर वीरांगनाओं का पुण्य स्मरण कर उन्हे नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए एवम बलिदानी वीर वीरांगनाओं की त्याग तपस्या बलिदान व शौर्य की गौरव गाथाओं से विद्यार्थियो व शिक्षक समाज को अवगत कराया गया।

हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा की टॉपर कुमारी हिबा राणा व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा के कॉलेज टॉपर निशु दिवाकर छात्राओं को मेडल पहनाकर व प्रधानाचार्य अनीता चतुर्वेदी, प्रबंधक राहुल खन्ना को त्याग, तपस्या बलिदान एवम शौर्य का प्रतीक भगवा गमछा व भारत माता का चित्र भेंटकर अभिनन्दन किया गया। कॉलेज की वरिष्ठ शिक्षिकाओ श्रीमती अलका कौशिक, श्रीमती पार्वती शर्मा को भी भारत माता का चित्र भेंटकर अभिनन्दन किया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंहमुख्य अतिथि, जिला संरक्षक डॉक्टर बृजपाल सिंह यादव जीविशिष्ट अतिथि प्रबंधक राहुल खन्नाकार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानचार्य अनीता चतुर्वेदी रहीं।कॉलेज की छात्राओं प्राची ,कोशिका, कशिश, अक्षिता, नीलम ,मीनाक्षी, यामी, कृति, निशी हिमांशी ,इशिका, कुमकुम ,समृद्धि ,भूमि ,रिद्धि, अनुष्का, ऐश्वर्या, अवेहल, हंसिका आदि ने मनमोहक देश भक्ति गीत, पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर हुए आतंकी हमले पर आधारित लघु नाटिका,वंदे भारत पर नृत्य नाटिका आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता के बलिदानी वीर वीरांगनाओं को नमन व वंदन किया।

मुख्य वक्ता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने कहा की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने पूरे देश भर में दो लाख से भी अधिक विद्यालयों में अमृत महोत्सव के सुंदर भव्य आयोजन कर देश के बलिदानी वीर वीरांगनाओं को नमन करने का एतिहासिक कार्य किया है जिसमें समस्त शैक्षिक जगत ने सराहनीय योगदान देते हुए देश व समाज को साकारात्मक दिशा व दशा देने का कार्य किया है।

प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने बताया की शैक्षिक उन्नयन के क्षेत्र में उत्क्रष्ट कार्य करने वाले सभी शिक्षाविदों,प्रधानाचार्यो, शिक्षिको व मेधावी विद्यार्थियों का 10सितंबर 2022को मुरादाबाद के पंचायत भवन सभागार में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मुरादाबाद माध्यमिक संवर्ग द्वारा आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी व शिक्षक अभिनंदन मेधावी विद्यार्थी अभिनंदन समारोह में अभिनंदन किया जाएगा।जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री मति गुलाब देवी सहित समाज व शिक्षा जगत एवम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे।

जिला संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य डा बृज पाल सिंह यादव जी ने अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम 15 अगस्त 1947 को शारीरिक रूप से तो आजाद हो गए पर अपनी शिक्षा व्यवस्था ठीक ना कर पाने के कारण बहुत से लोग कई वर्षों तक मानसिक गुलामी से आजाद नहीं पाए। स्वराज तो मिला पर स्व-तंत्र का सपना पूरा न हो पाया। स्वतंत्रता के बाद देश की राजनीति, समाज व्यवस्था व जीवन दर्शन पर से विदेशी प्रभाव दूर होना चाहिए था पर वह बढ़ता चला गया। हम अपने ज्ञान के बजाय विदेशी ज्ञान को अधिक प्रामाणिक मानने लगे। भारत के पास अभिमान करने के लिए हजारों वर्षों की गौरवशाली परंपरा व समृद्धि इतिहास रहा परंतु हम अंग्रेजी शिक्षा के दलदल में ऐसे फंस गए कि हमें उनका ही सब कुछ अच्छा लगने लगा है। हमें ध्यान रखना होगा किसी राष्ट्र का भविष्य तभी उज्जवल होता है जब वह अपने अतीत के अनुभव और विरासत से निरंतर जुड़ा रहता है। अतः हमें आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व निछावर करने वाले वीरों के बारे में अपने आने वाली पीढ़ी को बताना होगा और उनके सपनों के भारत की ओर उन्हें ले जाना होगा।

महेन्द्र ने कहा कि आज की शिक्षा बच्चों को पढ़ाने तक ही सीमित नहीं है यह उससे बहुत आगे बढ़ चुकी है। अब हमें बच्चों को पढ़कर उनकी शिक्षा व्यवस्था का निर्माण करना होगा, तभी हम बच्चों को आने वाले समय के लिए तैयार कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *