सिलगेर के ग्रामीणों को अब राशन के लिए नहीं जाना पडे़गा कोसो दूर

India

बीजापुर : तर्रेम से सिलगेर मार्ग पूर्ण हो जाने से दूरस्थ क्षेत्र में पहुंच संभव हुआ, ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएँ मुहैया कराने जिला प्रशासन बीजापुर पूर्ण रूप से सजग है। लगातार दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंच बनाकर वनांचल के ग्रामीणों को मुख्य धारा से जोड़ने का सतत प्रयास की जा रही है।

            डीआईजी  कोमल सिंह, कलेक्टर  राजेन्द्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने सिलगेर में राशन दुकान का शुभारंभ कर ग्रामीणों को राशन चांवल, चना, गुड़ वितरित किया। इस अवसर पर सिलगेर के ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की  ग्रामीणों ने पूर्व में राशन लाने की समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया था। राशन वितरण के शुभारंभ के अवसर पर ग्राम पंचायत सिलगेर के सरपंच  कोरसा सन्नू, मोचयकी, जमुना, डोंडी सुरेश, कोरसा लक्ष्मण, कोरसा बुदरू, कोरसा मंगलू ने बताया सिलगेर के ग्रामीणों को राशन लेने 15 किलोमीटर दूर पैदल चलकर जगरगुंडा जाना पड़ता था। सड़क नहीं होने के कारण एवं ग्रामीणों के पास वाहन की सुविधा नहीं होने से पैदल चलकर राशन लाना मजबूरी थी। अब सिलगेर में ही राशन की व्यवस्था होने से ग्रामीणों को राहत मिली, समय एवं धन की बचत होगी। ग्रामीण महिला ने कहा सुगमतापूर्वक राशन उपलब्ध होने से परिवार को भी पर्याप्त समय देते बनेगा। राशन वितरण का शुभारंभ डीआईजी कलेक्टर एवं एसपी ने हितग्राही पुनेम बंडी, मीड़ीयम बुदरी एवं मीड़ीयम पांडु को अपने हाथों से राशन तौलकर दिया। इस दौरान ग्रामीणों में हर्ष का वातावरण देखने को मिला कलेक्टर  कटारा ने छोटे-छोटे बच्चों को बिस्कीट एवं चाकलेट भी वितरण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  रवि कुमार साहू, जिला खाद्य अधिकारी  गणेश कुर्रे, जिला विपणन अधिकारी  तामेश नागवंशी, सीईओ जनपद पंचायत उसूर एसबी गौतम सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *