लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिले भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल
लव इंडिया संभल/लखनऊ ।भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल 1 दिन के दौरे पर लखनऊ में संभल के विकास के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिले जहां उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को संभल के विकास के बारे में कई बिंदु शामिल कर मांग पत्र सौंपा। इसमें भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने पुलिस लाइन, रोडवेज बस अड्डा, आरटीओ ऑफिस और 24 कोसी परिक्रमा मार्ग का अति शीघ्र निर्माण कराए जाने की मांग की।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा नेता राजेश सिंघल के संभल के विकास मांग पत्र पर गहराई से विचार कर आश्वासन दिया और कहा कि संभल में तेजी से विकास करने के लिए सरकार संकल्पित है। संभल में अधिक से अधिक विकास करा कर रोडवेज बस अड्डे का शीघ्र निर्माण होगा तथा 24 कोसी परिक्रमा मार्ग भी स्वीकृत किया जाएगा तथा आरटीओ ऑफिस व पुलिस लाइन का नवनिर्माण जल्दी शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संभल विकास के साथ- साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी खराब सड़को का नव निर्माण करने के लिए भी मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा संभल हेतु सड़कों का भी जाल बिछाया जाएगा जिससे संभल के अंदर विकास के पंख लगेंगे।