India में रह रही Seema Haider के प्रेग्नेंट होने की खबर पर भड़का Pakistani शौहर

पाकिस्तान में अपने शौहर को छोड़ चारों बच्चों को अवैध तरीके से भारत ले आई सीमा हैदर फिर एक बार प्रेगनेंट हो गई है, जिसको लेकर उसके पहले पति जोरदार भड़के हुए हैं। न सिर्फ भड़का है बल्कि उसने सचिन मीना को धमकी दी और गाली-गलौज भी की, लेकिन भारत में बैठे सचिन ने उलटा उपने ससुरालियों की चुटकी ले ली है।

ग्रेटर नोयडा। सीमा हैदर जब से भारत आई हैं तब से सुर्खियों में बनी हुई हैं। वैसे तो वो सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति से चार बच्चे हैं, जिनको वो अवैध तरीके से अपने साथ भारत ले आई हैं, लेकिन अब वो अपने भारतीय पति सचिन मीना के बच्चे की मां बनने जा रही हैं। लेकिन बात यहां खत्म नहीं हो जाती है। हुआ कुछ यूं कि सीमा हैदर की प्रेगनेंसी की खबर सुनकर उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर बुरी तरह भड़का हुआ है।

हुआ कुछ यूं कि पिता बनने जा रहे सचिन मीना ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लोगों से कहा है कि उनके इस वीडियो को जोरदार तरीके से शेयर किया जाए और उनके ससुलार तक पहुंचा दिया जाए।

पाकिस्तानी शौहर ने खूब की गाली-गलौज

सचिन मीना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पाकिस्तान पहुंच गया। बस फिर क्या था सीमा के पाकिस्तानी पति ने जमकर भड़ास निकाली। गुलाम हैदर ने अपना आपा खोते हुए कहा कि सीमा ने शर्म लिहाज को साइड में रख दिया है। जो वो कर रही है वो कोई शर्म वाली औरत नहीं करती है। उसे मजबूर बाप की बहुआ लगेगी। एक बाप को उसके बच्चों से दूर किया है। इस दौरान गुलाम हैदर ने भर-भर के गालियां भी दी। उसने कहा कि एक तवायफ भी इससे 100 गुना अच्छी है, ये तो उनसे भी गई गुजरी निकली।

बीवी मेरी पर किसी और के बच्चे की मां बनने जा रही है’

सीमा के पाकिस्तानी पति ने कहा, आज नहीं तो कल सीमा और सचिन जेल में जाएंगे और उनके बच्चे वापस पाकिस्तान आएंगे। सीमा प्रेग्नेंट है वो मेरी बीवी है और किसी और के बच्चे की मां बनने वाली है। मैं इससे ज्यादा उसके बारे में क्या कह सकता हूं। मेरे बच्चे 10 साल से भी छोटे हैं। भारत में उनके साथ ज्यादती हो रही है। मैं आवाज तो उठा रहा हूं, लेकिन मुझे इंसाफ नहीं मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!