आकांक्षा इंटरनेशनल और डिजाइनको को प्रथम पुरस्कार

India International Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, लखनऊ। 31 मार्च 2023 को अपराह्न 4 बजे लोकभवन में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के एमएसएमई पुरस्कार वर्ष 2022-23 हेतु एवं राज्य निर्यात पुरस्कार वर्ष 2021-22 हेतु प्रदेश से चयनित उद्योग इकाइयों को बांटे गए।

उक्त क्रम में जनपद मुरादाबाद से राज्य निर्यात पुरस्कार वर्ष 2021-22 हेतु पीतल एवं कलात्मक धातुओं के उत्पाद श्रेणी में मैसर्स आकांक्षा इंटरनेशनल को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। वही मैसर्स डिजाइनको को काष्ठ के कलात्मक उत्पाद श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।

सूक्ष्म ,लघु एवं मध्यम उद्यमियों को प्रोत्साहन हेतु राज्य पुरस्कार योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 अंतर्गत मुरादाबाद के मैसर्स रोज़ी ग्लास को विशिष्ट गुणवत्ता उत्पाद श्रेणी के अंतर्गत पुरस्कार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से प्राप्त हुआ।

March 31, 2023, at 4:00 pm at Lok Bhavan Lucknow, the MSME Awards of the state for the year 2022-23 and the State Export Awards for the year 2021-22 were distributed to the selected industry units from the state by the Honorable Chief Minister. In the above order, M/s Akanksha International received the first prize in the category of brass and artistic metals products for the State Export Award for the year 2021-22 from Moradabad district.

The same M/s Designco got the first prize in the wooden artistic products category. Under the State Award Scheme for the promotion of micro, small and medium entrepreneurs, under the financial year 2022-23, M/s Rosy Glass of Moradabad received the award under the special quality product category from the Honorable Chief Minister.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *