खुलासा : पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक ने ही कराई थी सीए श्वेताम तिवारी की हत्या, दो गिरफ्तार

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। सीए श्वेताम तिवारी हत्याकांड की साजिश व हत्या में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। यह हत्या भी मूंढापांडे के पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक नहीं कराई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार शाम इस हत्याकांड का खुलासा किया।

File photo of former block chief Lalit Kaushik

———————————————————–

Two vicious miscreants involved in the conspiracy and murder of CA Shwetam Tiwari have been arrested. This murder was also not done by Lalit Kaushik, the former block chief of Mundapande. The Senior Superintendent of Police revealed the murder on Friday evening.

मालूम हो कि 15 फरवरी को रात्रि करीब 09.30 बजे सी०ए० स्वेताभ तिवारी के दिल्ली रोड के स्थित ऑफिस के बाहर 02 अज्ञात मोटर साइकिल सवार हत्यारों द्वारा सरेआम गोली मारकर श्वेताम तिवारी की हत्या कर दी थी। इस घटना के गम्भीरता को देखते हुये तत्काल थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी, एस०पी० सिटी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया और बरेली जोन बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा भी घटनास्थल पर जाकर घटना के बारे मे जानकारी ली गयी।

इस घटना से पूरे शहर मे सनसनी फैल गयी थी और भय का माहौल व्याप्त हो गया था, पुलिस ने घटनास्थल सुरक्षित करते हुये फोरेन्सिक टीम के माध्यम से साक्ष्य सकलन कराया और मृतक बेताभ तिवारी की विधिक कार्यवाही करते हुये पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी गयी। मृतक की पत्नी द्वारा 16 फरवरी को तहरीरी सूचना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

इस घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस उप महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र द्वारा 05 टीमों का गठन किया गया था। सभी टीमों ने इस घटना के अनावरण के लिये सम्भावित कारणो इलेक्ट्रोनिक माध्यम, सर्विलास और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर घटना के अनावरण का अनवरत प्रयास किया गया। घटना के मोटिव एवं व शूटरों की तलाश में काफी मसक्कत करनी पड़ी टीमें लगातार कड़ी मेहनत के साथ निरंतर लगी रही।

हत्याकाण्ड के अनावरण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर मुरादाबाद के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स के नेतृत्व में 31 मार्च को मुखबिर खास की सूचना पर केशव सरन शर्मा पुत्र जगसरन शर्मा उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम गिन्दोंडा थाना पाकबड़ा, मुरादाबाद विकास शर्मा उर्प गुग्गू पुत्र आनन्द मोहन किशोर शर्मा उम्र करीब 44 वर्ष नि0 रेती स्ट्रीट निकट चौमुखा का पुल, कोतवाली नगर, मुरादाबाद को सोनकपुर पुल की तरफ चैतिया फार्म हाउस के पास समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ में एक राय होकर श्वेताम तिवारी एवं कुशांग गुप्ता हत्याकांड में गोली मारना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त पिस्टल 0.32 बोर एवं तमंचा 315 बोर बरामद कराया।

घटना से पूर्व पिस्टल व तमंचे के ट्रायल मे किये गये फायर के खोखा कारतूस भी बरामद कराये। घटना के अनावरण से आम जनता द्वारा प्रसंशा की गयी एवं सफल अनावरण किया गया। सफल अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम एवं प्रशस्ति पत्र पांचो टीमों के लिये घोषित किया गया।

पूछताछ विवरण

केशव सरन शर्मा पुत्र जगसरन शर्मा उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम गिन्दौडा थाना पाकबड़ा जनपद मुरादाबाद ने पूछताछ करने पर बताया कि मेरा ललित कौशिक से दोस्ताना है एवं दूर के रिश्तेदार भी लगते हैं, ललित कौशिक के यहां ही हमारी भेट विकास शर्मा से हुई, ललित कौशिक का वर्ष 2020 मे रामगंगा बिहार सिद्दवली स्पोर्टस के मालिक कुशांग गुप्ता से दुकान खाली कराने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें ललित कौशिक अपने कई लोगो के साथ दुकान पर जाकर कुशांग गुप्ता को धमकी देकर आया था, जिसका कुशांग गुप्ता प्रतिष्ठा का विषय बना लिया था और सोशल मीडिया पर ललित कौशिक जो मूढापाण्डे के ब्लॉक प्रमुख थे, के विरुद्ध ट्विटर सोशल मीडिया पर काफी दुष्प्रचार किया एवं ललित कौशिक से अपनी जान का खतरा बताया था। उस समय ललित कौशिक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हो गया। ।

चूंकि, ललित कौशिक ब्लॉक प्रमुख थे। इसलिये शांत रहकर मौके का इन्तजार करने लगे। इसी बीच 2021 दिसम्बर मे कुशाग गुप्ता के किरायेदार प्रियांशू व हिमांशू से विवाद हो गया। इसी विवाद का फायदा उठाकर ललित कौशिक और मैने खुशवन्त उर्फ भीम को जो कि ललित कौशिक का काफी करीबी है…को साथ में मिलाकर कुशांग गुप्ता के मर्डर का प्लान बनाया। 12 जनवरी 2022 को रात्रि करीब 08.30 बजे मैं सर्दियों के कारण जैकिट, कैप व मास्क लगाकर कुशांग गुप्ता के स्पोट्स की दुकान बन्द करने का इंतजार करने लगा, जैसे ही दुकान बन्द करके कुशांग अपनी कार की तरफ चला पीछे से आकर मैंने कुशांग गुप्ता के सिर में सटाकर 315 बोर तमंचे से गोली मार दी। जिससे वो वही गिर पड़ा। मैं आगे भागकर गया वहां पर पहले से ही मेरा मोटरसाइकिल पर खुशवन्त उर्फ भीम इंतजार कर रहा था और हम वहां से भाग गये बाद में पता चला कि मेरे प्लान के मुताबिक प्रियांशू और हिमांशू पर ही नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। मेरे द्वारा (केशव) अपने बचाव की पूर्व प्लानिंग के तहत मेरे द्वारा मुरादाबाद से देहरादून के लिये अपनी मुकदमे की तारीख पर ट्रेन का टिकट बुक कराया था। परन्तु 12 जनवरी 2022 को मेरी कोई देहरादून में तारीख नही थी।

इसी प्रकार हमारे साथी विकास उर्फ गुग्गू का संदीप ओझा से मित्रता थी, विकास सदीप ओझा के साथ अक्सर उसके लवीना रेस्टोरेन्ट में बैठते थे। अन्य जगहों पर भी इनकी मुलाकात होती रहती थी तथा साथ में अक्सर उठना बैठना व खाना पीना रहता था। ललित कौशिक के साथ विकास व मेरी बात हुई जिससे ज्ञात हुआ कि संदीप ओझा के जीजा श्वेता तिवारी सीए के साथ साथ बहुत बड़ी सम्पत्ति के मालिक है। परन्तु कुछ न होते हुए भी श्वेताभ तिवारी ने अपनी कई कम्पनियों मे संदीप ओझा को डायरेक्टर बना रखा था या सम्पत्तियों मे पार्टनर बना रखा था। इस प्रकार संदीप ओझा करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक बन बैठे थे। हम लोग संदीप ओझा से इस बात का कभी जिक्र नही किये परन्तु उनकी सरलता व सीधेपन को देखकर इसका लाभ उठाने के लिये मै, ललित कौशिक व विकास ने मिलकर एक योजना बनाई कि यदि श्वेताभ तिवारी को मार दिया जाये तो उसकी सारी प्रोपर्टी पर संदीप ओझा का दखल हो जायेगा और हम लोग आसानी से ललित कौशिक के दिमाग व पहुंच का उपयोग कर संदीप ओझा को दबाकर करोड़ो की सम्पत्ति हडप लेगें। चूंकि श्वेताभ जब तक जिन्दा रहते ऐसा हो पाना संभव नहीं था। इस प्रकार ललित कौशिक विकास व मेरे द्वारा पुनः ललित कौशिक के जिगरी खुशवन्त उर्फ भीम को कुशांग मर्डर जैसे ही मोटरसाइकिल से भागने के लिये लगाया गया।

प्लान के मुताबिक मै भीम के साथ मोटरसाइकिल से उसके दिल्ली रोड स्थित बैंक ऑफ बडौदा ऑफिस पर लग गये और जैसे ही श्वेताभ तिवारी अपने ऑफिस से मोबाइल से बात करते हुये निकले समय करीब 09.30 बजे मेरे द्वारा पिस्टल 32 बोर से श्वेताभ के सिर व शरीर पर ताबडतोड़ फायरिंग कर दी। उन्होने भागने की कोशिश की परन्तु गिर गये, मेरे द्वारा पुनः लौटकर 315 बोर के तमंचे से गोली मारी ताकि वो बच न सके और भीम के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गये, जो मोटरसाइकिल मुझसे बरामद हुई है जिसे हमने घटना मे प्रयोग किया था। कुशांग मर्डर की तरह ही पहले से प्लानिंग के हिसाब से दिनांक 15फरवरी 2023 को मुरादाबाद से ट्रेन का टिकट देहरादून से दिनांक 16 फरवरी 2023 को अपने मुकदमे की तारीख पर पहुंचने हेतू ट्रेन का टिकट बुक कराया था, परन्तु पुलिस ने अपने सर्विलास और मुखबिरी से हमको पकड़ लिया। बताया कि साहब मैं कभी भी मर्डर करने से पहले अपने अस्लेह की विश्वनियता ट्रायल भी करता हूँ।

नोट:- कुशांक गुप्ता और श्वेताभ तिवारी हत्याकाण्ड की दोनो घटनाओ में काफी समानता के साथ शूटर सीसीटीवी फुटेज में एक जैसा दिखाई दिया। दोनो घटनाओ की मोड अप्रैन्डी एक जैसी थी। गोली मारने का दोनो में तरीका एक जैसा था। दोनो घटनाओ के शूटर का हुलिया एक जैसा था। दोनो ही घटनाओं में शूटर द्वारा एक जैसे ही एलीबाई उपयोग की गयी। तमामी विवेचना से अन्य धाराओं का इजाफा साक्ष्य के आधार पर किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. केशव सरन शर्मा पुत्र जगसरन शर्मा उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम गिन्दोडा थाना पाकबड़ा जनपद मुरादाबाद

2. विकास शर्मा उर्फ गुग्गू पुत्र आनन्द मोहन किशोर शर्मा उम्र करीब 44 वर्ष नि0 रेती स्ट्रीट निकट चौमूखा का पुल थाना कोतवाली नगर जनपद मुरादाबाद

गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक –

31मार्च 2023 को सोनकपुर पुल की तरफ चैंतिया फार्म हाउस के पास थाना मझोला जनपद मुरादाबाद।

आपराधिक इतिहास-

केशव सरन शर्मा पुत्र जगसरन शर्मा उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम गिन्दौडा थाना पाकबड़ा जनपद मुरादाबादका आपराधिक इतिहास-

1. सन् 2007 में थाना जालूपुरा जयपुर में धारा 398 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट मु०अ०सं० 104/23 धारा 302/34 भादवि थाना मझोला जनपद मुरादाबाद

2. मु0अ0सं0 54/2016 धारा 135 (A) उ0प्र0 विद्युत अधिनियम थाना पाकबड़ा जनपद मुरादाबाद

3. मु0अ0सं0 162/2019 धारा 115/120बी भादवि थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद

4. मु0अ0सं0 241 22 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद

5. मु0अ0सं0 42/16 धारा 364ए/392/120बी थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून

6. मु0अ0सं0 59/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून

अभियुक्त ललित कौशिक का आपराधिक इतिहास:-

1. मु0अ0सं0 160/2021 धारा 323, 341, 395,427,504,506 भादवि थाना मूढापाण्डे जनपद मुरादाबाद।

2. मु0अ0स0 413/2016 धारा 394 भादवि सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद।

3. मु0अ0सं0 1384/2020 धारा 452, 323, 504,506 भादवि सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद।

4. मु0अ0सं0 305/2022 धारा 147, 148, 149, 452, 504, 506, 447 भादवि थाना मूढापाण्डे जनपद मुरादाबाद

5. मु0अ0सं0 159/2021 धारा 147, 323, 352, 120बी थाना मूढापाण्डे जनपद मुरादाबाद।

6. मु0अ0सं0 87/2023 धारा 342, 364, 506, 323, भादवि थाना मूढापाण्डे जनपद मुरादाबाद।

विकास शर्मा उर्फ गुग्गू पुत्र आनन्द मोहन किशोर शर्मा उम्र करीब 44 वर्ष नि0 रेती स्ट्रीट निकट चौमुखा पुल, कोतवाली नगर जनपद मुरादाबाद-

1. मु0अ0सं0 104/23 धारा 302 भादवि थाना मझोला जनपद मुरादाबाद

बरामदगी-

1. एक अदद पिस्टल 32 बोर2. 06 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर3. एक तमंचा 315 बोर4. एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर5. एक अदद मोबाईल फोन6. एक अदद मोटर साईकिल यामाहा एफ जेंड7. एक काला बैग

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम…

1. प्रभारी निरीक्षक श्री विप्लव शर्मा थाना मझोला, मुरादाबाद।2. प्रभारी निरीक्षक राजीव सर्विलास सैल मय टीम 3. प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र प्रताप सिंह थाना मूढापाण्डे मुरादाबाद।4. प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र सिंह थाना सिविल लाइन्स मुरादाबाद।5. प्रभारी एस0ओ0जी0 रविन्द्र सिंह मय टीम16. व0उ0नि0 सतराज सिंह थाना मझोला मुरादाबाद।7. उ0नि0 श्री मेघराज सिंह थाना मझोला, मुरादाबाद।18. उ0नि0 अनंगपाल सिंह थाना मझोला मुरादाबाद।9. हे0का0 456 मौ0 हसन थाना मझोला, मुरादाबाद। 10. का0 312 कपिल तोमर थाना मझोला, मुरादाबाद।11. काD 638 अंकित थाना मझोला, मुरादाबाद ।12. का0 3217 नरेन्द्र बालियान थाना मझोला, मुरादाबाद।13. का0 3149 रामबहादुर थाना मझोला, मुरादाबाद। 14. का0 1004 दिनेश थाना मझोला, मुरादाबाद।15. का0 1471 दीपक थाना मझोला, मुरादाबादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *