अरे! राहुल गांधी को सजा के मामले में यह क्या बोल गए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम

India Uttar Pradesh Uttarakhand युवा-राजनीति

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। मोदी सरनेम को लेकर आज ही सूरत की एक अदालत ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा ने क्या कहा यह जानने के लिए पूरी खबर को पढ़ते रहिए। असल में गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुरादाबाद में थे और पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे…मालूम हो कि 23 मार्च को गुजरात के सूरत की एक अदालत ने मानहानि के प्रकरण में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अधिकतम दो वर्ष की सजा सुनाई है। यह सजा मानहानि की धारा 499 व 500 में दी गई है। गत लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी सरनेम वाले चोर क्यों होते हैं? राहुल ने अपने भाषण में नरेंद्र मोदी, ललित मोदी आदि के नाम दिए। मोदी सरनेम वालों को चोर बताने पर ही सूरत के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने अदालत में मुकदमा दायर किया। पत्रकारों ने डिप्टी सीएम से राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने को लेकर सवाल पूछा था और इस पर डिप्टी सीएम ने दो टूक कहा कि राहुल गांधी को न्यायालय के आदेश का सम्मान करना चाहिए।

अदालत से विपक्षियों को सजा सुनाए जाने और सियासत खत्म कराए जाने के सवाल का भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जोरदार तरीके से खंडन के अंदाज में कहा कि ऐसा नहीं है पड़ोसी जिले में आजम खान को भी सजा हुई है और खुद पार्टी भाजपा के खतौली व अन्य क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों को अदालत से सजा हुई है और उनकी नियमानुसार सदस्यता भी खत्म हुई है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अखिलेश यादव फ्रस्टेटेड हैं क्योंकि सपा की इस शताब्दी में सरकार में आने की कोई संभावना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *