आठ साल का राहुल ट्रेन से सीतापुर से पहुंच गया बरेली

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण शिक्षा-जॉब

मुरादाबाद मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे परिसर एवं गाड़ियों में खोये / भटके हुए बच्चों को रेस्क्यू कर उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया जा रहा है I

वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा अधिकारी श्री शानमुग वाडीवल एस. के कुशल निर्देशन में पूरे मुरादाबाद मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा खोये / भटके हुए बच्चों को रेस्क्यू कर उनके अभिभावकों के सुपुर्द करने का कार्य किया जा रहा है I जिसके अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बरेली द्वारा एक बच्चों को स्टेशन परिसर तथा गाड़ियों के कोचों से खोजकर उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया गया है I इस कार्य में चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर खुशबू कुमारी व “बचपन बचाओ आंदोलन” के कोऑर्डिनेटर श्री विनय शर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपना योगदान दिया है I

रेस्क्यू किये बच्चे का विवरण निम्न प्रकार है –स्टेशन बरेली :- दिनांक -09/02/2023 को उपनिरीक्षक/ आर.पी.एफ.पोस्ट/बरेली/कु.चांदनी द्वारा बरेली स्टेशन परिसर की गस्त एवं चेकिंग के दौरान गाडियों को चेक करा रही थी ,चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर खुशबू कुमारी व उनका स्टाफ भी स्टेशन पर ही मोजूद था I रे.सु.ब.व चाइल्ड हेल्प डेस्क के द्वारा प्लेटफार्म नंबर 02 को चेक किया तो 01 बच्चा प्लेटफार्म 02 पर घूमता पाया गया जिससे पूछ-ताछ की तो बच्चे द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया बाद में बच्चे को पोस्ट पर लाकर नाम व पता पूछा तब बच्चे ने अपना नाम राहुल पुत्र रामसेवक उम्र 08 साल, गावं भगवनपुर थाना विसमा,जिला-सीतापुर,उत्तर प्रदेश बताया बच्चों को अग्रिम कार्रवाई हेतु चाइल्ड लाइन में “बचपन बचाओ आंदोलन” के कोऑर्डिनेटर को सुपुर्द किया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *