मुरादाबाद। मण्डल के रेलवे स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज दो फरवरी को पहला मैच “ओ एंड एफ टाइटन्स” एवं “मेडिकल रॉयल्स” के मध्य तथा दूसरा मैच “पर्सनल सनईसर्स” एवं “स्टोर फल्कांस” के मध्य खेला गया I
मण्डल के रेलवे स्टेडियम,मुरादाबाद में दिनांक 22.01.2023 से अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है I जिसके अंतर्गत मण्डल के सभी विभागों की टीमें इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही हैं I आज दिनांक 02.02.2023 को इस टूर्नामेंट के अंतर्गत पहला मैच “ओ एंड एफ टाइटन्स” एवं “मेडिकल रॉयल्स” के मध्य तथा दूसरा मैच “पर्सनल सनईसर्स “एवं “स्टोर फल्कांस” के मध्य श्री राजेंद्र शर्मा /खेल सचिव के निर्देशन में आयोजित किया गया I
पहले मैच में “ओ एंड एफ टाइटन्स” एवं “मेडिकल रॉयल्स” के मध्य 20-20 ओवर के मैच में टीम “ओ एंड एफ टाइटन्स” ने श्री प्रशांत ( वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी ) की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाये I “ओ एंड एफ टाइटन्स” टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वालों में बंटी ने 27 बॉल पर 4 चोक्कों की सहायता से 29 रन, अनूप लखेरा ने 67 बॉल पर 14 चोक्कों की सहायता से 94 रन बनाये।

“मेडिकल रॉयल्स” की टीम ने गेंदबाजी करते हुए “मेडिकल रॉयल्स” के मयंक शर्मा ने 4 ओवर में 38 रन देते हुए 03 विकेट तथा संजीव ने 04 ओवर में 28 रन देते हुए 1 विकेट लिया I “मेडिकल रॉयल्स” की टीम ने डॉ. प्रशांत की कप्तानी में कुल 20 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाये I “मेडिकल रॉयल्स” टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वालों में संजीव ने 30 गेंदों में 2 चोक्कों की सहायता से 35 रन, हरिओम ने 18 गेंदों में 1 चोक्के की सहायता से 15 रन तथा पंकज व्यास ने 16 गेंदों में 2 चोक्कों की सहायता से 15 रन बनाये I
“ओ एंड एफ टाइटन्स” की टीम ने गेंदबाजी करते हुए “ओ एंड एफ टाइटन्स”के कप्तान श्री प्रशांत ( वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी ) ने चार ओवर में 6 रन देते हुए 3 विकेट लिए , अमित कुमार ने 4 ओवर में 34 रन देते हुए 1 विकेट लिया ,अनंत ने 4 ओवर में 10 रन देते हुए 1 विकेट लिया Iअनुराग ने 4 ओवर में 34 रन देते हुए 1 विकेट लिया I “ओ एंड एफ टाइटन्स” की टीम ने मैच में विजय प्राप्त की तथा “ओ एंड एफ टाइटन्स” के अनूप लखेरा “मैच ऑफ द मैच” रहे I
आज के दूसरे मैच में पर्सनल सन राइजर्स एवं स्टोर्स फल्कांस के मध्य पर्सनल सन राइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री निर्भय नारायण सिंह (अपर मण्डल रेल प्रबंधक /समन्वय ) की कप्तानी में कुल 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 213 रन बनाये I जिसमें सर्वाधिक रन बनाने वालों में विपिन गुप्ता ने 53 गेंदों में 19 चोक्के तथा एक छक्के की सहायता से 107 रन, राकेश ने 30 गेंदों में 2 चोक्के की सहायता से 35 रन , दीपक तोमर ने 13 गेंदों में 3 चोक्के की सहायता से 22 रन बनाये I जबकि स्टोर्स फल्कांस मात्र 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 146 रन ही बना पाई I पर्सनल सन राइजर्स की टीम ने इस मैच में विजय प्राप्त की I पर्सनल सन राइजर्स विपिन गुप्ता “मैच ऑफ द मैच” रहे I