स्नातक एमएलसी चुनाव : अब तक 35.52 प्रतिशत मतदान, बरेली में सबसे अधिक वोटिंग

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

मुरादाबाद/ बरेली। कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह 8 बजे से बरेली-मुरादाबाद निर्वाचन क्षेत्र में स्नातक एमएलसी के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम 4 बजे बजे तक चलेगा। 2 फरवरी को मतगणना होगी।
9 जिलों में होने वाले चुनाव में बरेली में 24, 246 कुल मतदाता है, वही बदायूं में 14,748, शाहजहाँपुर में 13,320, पीलीभीत में 8,827, रामपुर में 12,248, अमरोहा जेपी नगर में 22,777, बिजनौर में 30,649 मुरादाबाद में 30,324 संभल में 12,838 मतदाता हैं।
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में एमएलसी की सीट पर सपा-भाजपा का कड़ा मुकाबला है। मतदाताओं ने बताया कि वोट करना हमारा अधिकार है। हमें अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
सपा के निर्वतमान जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने कहा कि सपा प्रत्याशी की जीत निश्चित है। उनके बूथ से सपा प्रत्याशी जीतकर जाएंगे। सपा के निर्वतमान जिला प्रवक्ता हैदर अली ने कहा कि सपा प्रत्याशी के पक्ष में युवा वोटर का रूझान अच्छा रहा है। उनके पोलिंग वूथ से जीत का सेहरा पहनेंगे।
इस चुनाव के लिए मंडल के शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत और बदायूं जिले में 109 मतदान केंद्रों पर 61 हजार 321 मतदाता वोट डालकर नए एमएलसी का चुनाव करेंगे। मंडल में सबसे ज्यादा 36 मतदान केंद्र बरेली में हैं जहां 24 हजार 296 मतदाता वोट डालेंगे।
शाहजहांपुर में 32 केंद्रों पर 13 हजार 322 वोटर मतदान करेंगे। बदायूं में 14 हजार 748 वोटर 28 मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करेंगे। बरेली में सबसे ज्यादा 1180 वोटर सूरजभान डिग्री कॉलेज में मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे।


बरेली में सूरजभान डिग्री कॉलेज राजेंद्रनगर बूथ पर मॉडल टाउन, इंदिरानगर, आईवीआरआई, कंजादासपुर जनकपुरी, भूड़, कानूनगोयान, बजरिया पूरनमल, शाहाबाद, नई बस्ती वार्ड के 1180 मतदाता वोट डालेंगे। आजमनगर, फाल्तूनगंज, सिकलापुर वार्ड के 88 और भोजीपुरा ब्लॉक कार्यालय में नगर पंचायत धौराटांडा, भोजीपुरा क्षेत्र पंचायत में 1177 वोटर है। बरेली के 36 बूथों पर 8495 महिलाएं और 1580 पुरुषों समेत 24 हजार 296 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बता दें कि नवाबगंज में पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने पहुंचीं कमिश्नर और आईजी कमिश्नर ने मतदाताओं से पूछा कि आपको मतदान कैसे करना है। इस पर मतदाता सही जानकारी नहीं दे पाए। इस पर कमिश्नर ने नाराजगी जताई।


दोपहर दो बजे तक कुल 35.52 प्रतिशत वोट पड़े-

बरेली- 41.69 प्रतिशत
पीलीभीत- 33.23 प्रतिशत
शाहजहांपुर- 40.16 प्रतिशत
बदायूं- 40.95 प्रतिशत
रामपुर- 27.82 प्रतिशत
अमरोहा- 30.66 प्रतिशत
बिजनौर- 36.70 प्रतिशत
मुरादाबाद- 35.12 प्रतिशत
संभल- 28.69 प्रतिशत


इतने वोटर हैं नौ जनपदों में
जनपद कुल वोटर पुरुष महिला
बरेली 24296 15801 8495
पीलीभीत 8955 5929 3026
शाहजहांपुर 13322 8774 4548
बदायूं 14748 9920 4828
रामपुर 12248 721 4957
बिजनौर 30652 18378 12274
मुरादाबाद 32098 19136 12962
अमरोहा 22797 14451 8346
संभल 13181 8256 4925
कुल 172297 107936 64361

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *