भारत में नफरत की राजनीति की जा रही: मौलाना उसामा मदनी इलियास

India International Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

सऊदी अरब के पवित्र शहर मदीना से आए मौलाना उसामा मदनी इलियास ने कहा कि भारत मे नफरत की राजनीति चल रही है, जिस कारण यहाँ भाई चारा की स्थिति काफी नाजुक है। इस नफरत की राजनीति को खत्म करने और प्रेमभाव बढ़ाने के लिए राहुल गांधी ने जो शुरुआत की है, इंशा अल्लाह उसमें उन्हें जरूर कामयाबी मिलेगी। मुस्लिमों के पवित्र तीर्थ मदीना से बुधवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में अपना समर्थन देने के लिए गुफा वाले मंदिर के पास बनाये गए अस्थाई विश्राम गृह में रुके राहुल गांधी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि भारत में नफरत की राजनीति करने वालो की तादाद बढ़ी है और ऐसे लोगों के कारण ही भारत में नफरत की आंधी चली हुई है।

राहुल गांधी ने जो शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा के तौर पर की है, उसका साथ सभी धर्म के लोग दें रहे हैं और मैं अपील करना भी चाहता हूं कि आपसी मतभेद भुलाकर राहुल गाँधी का साथ दें। यह राहुल गाँधी ने बहुत अच्छा कदम उठाया है, इस यात्रा से भारत में अच्छी हवाएं चलेंगी और इंशा अल्लाह बदलाव जरूर बदलाब आएगा। राहुल गाँधी मुलाक़ात कर मौलाना उसामा मदनी इल्यास रात ही बापस मदीना रवाना हो गए। राहुल गाँधी से मुलाक़ात के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश नसीमउद्दीन सिद्दीकी अल्पसंख्यक कॉंग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *