चाँद नज़र आया, ईद उल अज़हा 10 जुलाई को

तीज-त्यौहार

सम्भल:- आज 30 जून बरोज़ जुमेरात मरकज़ी मदरसा एहले सुन्नत अजमल उल उलूम में मरकज़ी रुयते हिलाल कमेटी(रजि०) की मीटिंग हुई, जिसकी सदारत इमामे ईदगाह मौलाना ज़हीरुल इस्लाम साहब ने की।
मुल्क के कई हिस्सों में चाँद नज़र आया इसलिए ख़बर-ए-इस्तिफ़ादा की बुनियाद पर ऐलान किया जाता है कि कल 01 जुलाई को चाँद की 01 तारीख़ है, और 10 जुलाई बरोज़ इतवार को ईद उल अज़हा है।

मीटिंग में विशेष रूप से क़ारी तनज़ीम अशरफ़ अजमली, मुफ़्ती आसिफ़ मिस्बाही, मुफ़्ती आलम रज़ा नूरी, मुफ़्ती अहमद मिस्बाही, मौलाना हसनैन मिस्बाही, मौलाना मुहम्मद हसन, ख़्वाजा कलीम अशरफ़ सम्भली, मौलाना शमशाद मिस्बाही, क़ारी ग़ुलाम मुदस्सिर, क़ारी वसी अशरफ़, हाजी ज़फ़ीर अहमद, सय्यद अब्दुल क़दीर, क़ारी शुऐब अजमली, हाफ़िज़ अब्दुल मन्नान, तक़ी अशरफ़ मौजूद रहे।

मिनजानिब:- मरकज़ी रुयते हिलाल कमेटी, मरकज़ी मदरसा एहले सुन्नत अजमल उल उलूम, सम्भल, ज़िला सम्भल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *